बिज़नेस

Mukesh Ambani dropped from the list of top-10 rich, Gautam Adani’s dominance continues | टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी का दबदबा बरकरार

open-button


एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में बड़ी गिरावट आई है, जिसके कारण वह टॉप-10 अमीरों की लिस्ट बाहर होते हुए 11 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की मौजूदा नेटवर्थ 87.4 अरब डॉलर रह गई है, जिसके कारण उनके स्थान पर 88.1 अरब डॉलर अरबपति स्टीव बाल्मर 10 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गौतम अदाणी का दबदबा बरकरार
अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी का ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में दबदबा बरकरार है। वह 105 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 5वें सबसे अमीर आदमी है। वहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में गौतम अदाणी पहले नंबर पर बने हुए हैं।

 


गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी के बीच नेटवर्थ का फासला

आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में गौतम अदाणी का मौजूदा नेटवर्थ 105 अरब डॉलर है, वहीं मुकेश अंबानी का मौजूदा नेटवर्थ 87.4 अरब डॉलर पर आ गया है। भारत के दोनों ही बड़े उद्योगपति हैं, जिनके नेटवर्थ में 17.6 अरब डॉलर अंतर आ चुका है। हालांकि शेयर मार्केट में मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।


दुनिया के अरबपति और उनकी नेटवर्थ

  1. एलन मस्क – 237.9 अरब डॉलर
  2. बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली – 149.3 अरब डॉलर
  3. जेफ बेजोस – 141.2 अरब डॉलर
  4. बिल गेट्स – 124.6 अरब डॉलर
  5. गौतम अडानी एंड फैमिली – 105 अरब डॉलर
  6. लेरी पेज – 102.6 अरब डॉलर
  7. लैरी एलिसन – 99.0 अरब डॉलर
  8. सर्गी ब्रिन – 98.6 अरब डॉलर
  9. वारेन बफेट- 97.7 अरब डॉलर
  10. स्टीव बाल्मर – 88.1 अरब डॉलर





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top