बिज़नेस

LIC Loses rs 18000 Crore in just 2 days as adani group stocks crash know full details | Hindenburg Report का असर, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने LIC के 18300 करोड़ डुबोए

open-button


locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2023 09:25:49 am

Hindenburg report on Adani Group: गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में गिरावट के साथ भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) को भी तगड़ा झटका लगा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की शेयरों में गिरावट जारी है। इससे एलआईसी के 18300 करोड़ रुपए डूब गए।

gautam_adani_lic.jpg

LIC Loses rs 18000 Crore in just 2 days as adani group stocks crash know full details

Hindenburg report on Adani Group: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार शाम तक शेयर मार्केट लिस्टेड गौतम अडानी की 7 कंपनियों के मार्केंट कैप में 2.83 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शेयर मार्केट में आई गिरावट से गौतम अडानी की नेटवर्थ भी कम हुई है। दूसरी ओर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) को भी तगड़ा झटका लगा है। गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने से LIC के 18300 करोड़ रुपए डूब गए। दरअसल LIC ने अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में निवेश किया है। बीते दो कारोबारी सत्रों में LIC के निवेश वैल्यू में 18300 करोड़ की गिरावट आई है। एलआईसी के 18300 रुपए करोड़ रुपए डूबने का मतलब है कि देश के लाखों लोगों ने जीवन बीमा के लिए एलआईसी में जो पैसा जमा किया था, वह अडानी ग्रुप की शेयरों के साथ डूब गए। अब इस डूबे हुए रकम की भरपाई करनी एलआईसी के लिए मुश्किल भरा काम होगा।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top