नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 05:29:32 pm
अमरीका में 30% से 40% तक IT सेक्टर में नौकरी करने वाले भारतीय निकाले जा चुके हैं, जिसके बाद वह नई नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नौकरी से निकाले गए भारतीयों में बड़ी संख्या एच-1बी और एल1 वीजा धारकों की है।

Laid-off Indian IT professionals scramble for options to stay in US
Google , Microsoft , Facebook और Amazon सहित कई कंपनियों ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, जिसमें बड़ी संख्या भारतीयों की भी है। द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार पिछले साल नवंबर से अब तक लगभग 2 लाख कर्मचारियों को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट सहित बड़ी व छोटी कंपनियों ने निकाल दिया है। नौकरी से निकाले जाने के बाद अमरीका में बने रहने के लिए भारतीय नई नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि एच-1बी वीजा वाले लोगों को नौकरी से निकाले जाने के 60 दिनों के अंदर नई नौकरी ढूंढ़नी होती है। अगर 60 दिन के अंदर कोई नौकरी नहीं ढूंढ़ पाता है तो उसे अमरीका छोड़कर अपने देश वापस आना पड़ेगा।
