बिज़नेस

jet airways gets air operator certificate from dgca | जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करेगा जेट एयरवेज, DGCA ने दी मंजूरी

open-button


कंपनी ने पूरी की Proving Flights
जेट एयरवेज ने 15 और 17 मई Proving Flights को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके बाद एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दिया गया है। अपनी Proving flights को पूरा करने के लिए विमान को पांच लैंडिंग करनी पड़ती हैं। एयरलाइन ने 15 और 17 मई को यह पांच Proving flight पूरी कीं। किसी भी एयरलाइंस को अपनी सर्विस शुरू करने से पहले से ये सर्टिफिकेट लेना होता है।

2019 से बंद पड़ी थी जेट एयरवेज
आपको बता दें कि जेट एयरवेज अप्रैल 2019 से बंद पड़ी थी। एयरलाइन नए प्रमोटर जालान-कलरॉक कंसोर्टियम के मातहत फिर से परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में है। जालान-कालरॉक कंसोर्टियम फिलहाल जेट एयरवेज के प्रमोटर हैं। बता दें कि पहले इस एयरलाइन का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था। गोयल ने 17 अप्रैल, 2019 को इसकी अंतिम फ्लाइट संचालित किया था।

यह भी पढ़ें

आज से फिर महंगी हुई CNG, जानें आपके शहर में कितनी हो गई कीमत

जल्द शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स
विमानन नियामक डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलने मिलने के बाद जेट एयरवेज कहा है कि कंपनी जल्द ही फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है। कंपनी के अनुसार फ्लाइट्स अगली तिमाही यानी कि जुलाई-सितंबर 2022 के बीच शुरू कर सकती है। यह जानकारी देते हुए कहा इस महीने में कंपनी अपनी उड़ानों की समय सारिणी, नेटवर्क, सेवा और लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़ी सभी जानकारी जारी करेगी।

यह भी पढ़ें

UPI से पेमेंट करते समय भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना पलक झपकते ही अकाउंट खाली





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top