बिज़नेस

IndusInd Bank partnered with Rupyy to offer 100 Percent paperless loans for used cars | इंडसइंड बैंक ने Rupyy के साथ की पार्टनरशिप, पुरानी कारों को खरीदने के लिए ले सकेंगे लोन

indusind-bank-partnered-with-rupyy-to-offer-100-percent-paperless-loans-for-used-cars.jpg


इंडसइंड बैंक कंज्यूमर डिपार्टमेंट के हेड एजी श्रीराम ने हमें Rupyy के साथ पार्टनरशिप करके खुशी हो रही है। इस पार्टनरशिप के बाद ग्राहकों को यूज्ड-कार खरीदने के लिए हमारी ओर से लोन ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही इंडसइंड बैंक कार्यकारी के उपाध्यक्ष टीए राजगोपालन ने कहा कि हमें यकीन है कि Rupyy के साथ हमारी पार्टनरशिप ग्राहकों को अच्छा डिजिटल अनुभव प्रदान करेगी।


Rupyy के जरिए इंडसइंड बैंक पेश करेगी ऑफर

इंडसइंड बैंक कार्यकारी के उपाध्यक्ष टीए राजगोपालन ने बताया कि इंडसइंड बैंक Rupyy (रुपी) की डिजिटल संपत्तियों को यूज करते हुए ऐसे ऑफर पेश करेगा, जो ग्राहकों को लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इन ऑफर को लेकर ग्राहकों को अच्छा डिजिटल अनुभव मिलेगा।

100% पेपरलेस मिलेगा लोन
इंडसइंड बैंक और Rupyy के बीच पार्टनरशिप होने के बाद अब ग्राहकों को कारदेखो, बाइकदेखो, ज़िगव्हील्स जैसे ब्रांड के जरिए पुरानी कार लेने में 100% पेपरलेस लोन मिलेगा, जिसके लिए ग्राहक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आप पुरानी कार खरीदने के लिए कारदेखो, बाइकदेखो, ज़िगव्हील्स ब्रांड की वेबसाइट और ऐप के साथ ही इंडसइंड बैंक की वेबसाइट और ऐप के जरिए लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top