बिज़नेस

Gold and silver prices rise in domestic market due to rise in internat | अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव तेज

script


Published: Sep 18, 2023 06:33:35 pm

इंदौर बाजार .18-9-2023-आरटीजीएस में सोना कैडबरी 60825 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 73450 रुपए किलो

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव तेज

सोना-चांदी में तेजी
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव तेज बने रहे। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1930.70 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1925.80 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 23.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 23.10 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 60700 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 55715 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 73300 व टंच 73500 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 60825 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 73450 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 825 रुपए प्रति नग रहा।

प्याज और लहसुन के दाम बढ़े
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में आवक कम होने के साथ लेवाली निकलने से प्याज और लहसुन के भाव तेज रहे। मंडी में प्याज की 40 हजार, लहसुन की 6 हजार व आलू की 8 हजार बोरी आवक हुई। आगरा तरफ से 7 गाड़ी आलू आया, जो 1000 से 1150 रुपए क्विंटल बिका। प्याज सुपर बेस्ट 1800 से 1900, बेस्ट 1500 से 1800 व गोल्टी 1700 से 1800, लहसुन ऊंटी क्वालिटी 14000 से 15000, देशी लहसुन 12500 से 13000, एवरेज 10000 से 11000, बारिक 7000 से 9000, चिप्स क्वालिटी का आलू 800 से 1300 व ज्योति 1100 से 1300 रुपए क्विंटल बिका।
————
देश में सरसों की 3 लाख व सोयाबीन की 90 हजार बोरी आवक
इंदौर. देश की मंडियों में सरसों की कुल 3 लाख बोरी आवक हुई। राजस्थान में 1.75 लाख, मध्यप्रदेश में 25 हजार, यूपी में 25 हजार, पंजाब में 15 हजार, गुजरात में 10 हजार व अन्य राज्यों में 50 हजार बोरी सरसों आई। सोयाबीन की देश में कुल 90 हजार बोरी आवक हुई। महाराष्ट्र में 75 हजार, राजस्थान में 8 हजार व अन्य राज्यों में 7 हजार बोरी सोयाबीन आई।
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) ने अपनी नई मासिक रिपोर्ट 2022-23 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन के लिए सोयाबीन के आयात तथा सोयामील के निर्यात एवं घरेलू उपयोग के अनुमान में बढ़ोत्तरी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक के परिदृश्य को देखते हुए सोयाबीन के आयात का अनुमान 5.50 लाख टन से बढ़ाकर अब 7 लाख टन निर्धारित किया गया है। इसी तरह घरेलू एवं निर्यात बाजार में अच्छी मांग को देखते हुए सोयामील के उपयोग एवं निर्यात का अनुमान बढ़ाया गया है।
इसके तहत घरेलू प्रभाग में खाद्य के लिए सोयामील की खपत का अनुमान 7.50 लाख टन से बढ़ाकर 8 लाख टन तथा पशु आहार (फीड) निर्माण में इसके उपयोग का अनुमान 60 लाख टन से बढ़ाकर 61 लाख टन निर्धारित किया गया है।
इसी तरह सोयामील के निर्यात का अनुमान भी 17.50 लाख टन से बढ़ाकर 18 लाख टन नियत किया गया है। इसके फलस्वरूप 2022-23 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन में सोयाबीन की कुल क्रशिंग का अनुमान भी 105 लाख टन से बढ़ाकर 106.50 लाख टन नियत हुआ है।
सोपा के अनुसार 2022-23 सीजन के दौरान 25.15 लाख टन के पिछले बकाया स्टॉक, 124.11 लाख टन के उत्पादन एवं 7 लाख टन के आयात के साथ सोयाबीन की कुल उपलब्धता बढक़र 156.26 लाख टन पर पहुंच जाएगी जिसमें से 13 लाख टन का आरक्षित स्टॉक अगली बिजाई के लिए रखा गया और शेष 143.26 लाख टन का स्टॉक क्रशिंग, प्रत्यक्ष खपत तथा निर्यात उद्देश्य के लिए मौजूद रहा। 2023-24 सीजन के लिए सोयाबीन की बिजाई पहले ही पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2022 से अगस्त 2023 के दौरान घरेलू मंडियों में कुल 112 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई जबकि 6.54 लाख टन का विदेशों से आयात किया गया।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top