बिज़नेस

Farooq Abdullah called the President’s address a good address, Congress said – did not mention unemployment | राष्ट्रपति के अभिभाषण को फारूक अब्दुल्ला ने बताया अच्छा संबोधन, थरूर बोले- सरकार ने लिखा भाषण

Farooq Abdullah called the President's address a good address, Congress said - did not mention unemployment | राष्ट्रपति के अभिभाषण को फारूक अब्दुल्ला ने बताया अच्छा संबोधन, थरूर बोले- सरकार ने लिखा भाषण


locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 03:24:36 pm

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को फारूक अब्दुल्ला ने अच्छा संबोधन बताया है। वहीं शशि थरूर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि इस भाषण को सरकार ने लिखा था।

 

farooq-abdullah-called-the-president-s-address-a-good-address-congress-said-did-not-mention-unemployment.jpg

Farooq Abdullah called the President’s address a good address, Congress said – did not mention unemployment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को पहली बार संसद के बजट सत्र को संयुक्त रूप से संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने 2014 से 2022 के दौरान 260 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। देश में मेडिकल छात्रों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों की संख्या पहले की अवधि की तुलना में अब दोगुनी हो गई है। वहीं 2014 से पहले देश में लगभग 725 विश्वविद्यालय थे, पिछले आठ सालों में 300 से अधिक नए विश्वविद्यालय स्थापित किए गए। है। इस अवधि के दौरान देश में 5000 से अधिक कॉलेज भी खोले गए हैं। इसके साथ ही मुर्मू ने कहा कि “मेरी सरकार की दृढ़ राय है कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र और सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा दुश्मन है। इसलिए पिछले कुछ सालों में सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी है।”



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top