बिज़नेस

European stock markets plunge as banks under pressure again | यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स हुए धड़ाम! बैंकों पर फिर बढ़ा प्रेशर

script


locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 06:34:43 pm

Europen Stock Markets Plunge: पिछले कुछ समय से यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स में लगातार अस्थिरता चल रही है। इसी अस्थिरता के बीच आज यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स घड़ाम से गिर पड़े। यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स के इस तरह गिरने की वजह बैंकों से जुडी है।

european_stock_markets_plunge_1.jpg

Europen Stock Markets Plunge

दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स में इस समय अस्थिरता चल रही है। इस अस्थिरता से यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स (European Stock Markets) भी अछूते नहीं हैं। पिछले कुछ महीनों में समय-समय पर यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स में गिरावट देखी जा रही है। और आज वहीं हुआ जिसका यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स के सभी निवेशकों को डर था। आज बुधवार, 15 मार्च को धड़ाम से गिर पड़े। पिछले कुछ समय से निवेशकों को इस बात की ही चिंता सत्ता रही थी और आज उनकी चिंता सच में बदल गई। यूरोप के सभी स्टॉक मार्केट्स में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top