नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2022 08:53:40 pm
डोमिनोज भारत में अब केवल 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करेगा, जो पहले 30 मिनट में डिलीवर करता था। इसके बाद अब डोमिनोज पिज्जा बनाने वाली अन्य कंपनियों को मार्केट में और अधिक टक्कर देगा।

Domino’s reduces pizza delivery time to 20 minutes across 20 zones in India
पिज्जा खाने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। घर में गर्मा-गरम पिज्जा खाने के लिए ऑर्डर करने के बाद अब केवल आपको 20 मिनट का इंतजार करना पड़ेगा। 20 मिनट में ही डोमिनोज पिज्जा आपके घर में डिलीवर कर देगा। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि डोमिनोज इंडिया 20 मिनट की डिलीवरी, इन-स्टोर की प्रोसेस में सुधार, टेक्नोलॉजी अपग्रेड के साथ कई अन्य बदलाव करने जा रही है। इसके साथ ही डोमिनोज ने कहा है कि फूड की क्वालिटी और डिलीवरी राइडर्स की सुरक्षा व भलाई से समझौता किए बिना 20 मिनट में गर्म, ताजा और स्वादिष्ट पिज्जा डिलीवर किया जाएगा।
