नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2023 06:04:06 pm
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एयरटेल पेमेंट बैंक (Airtel Payments Bank) के साथ मैट्रो स्मार्ट कार्ड (Metro Smart Card) टॉप-अप की सुविधा देने के लिए पार्टनरशिप की है। जिसके बाद अब मैट्रो स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज कराने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
DMRC partner with Airtel Payments Bank to provide card top-up facility
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) समय-समय पर मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को नई-नई सुविधाएं देने की कोशिश करता रहा है। जिसके तहत DMRC ने Airtel Payments Bank के साथ पार्टनरशिप की है। DMRC ने बयान जारी करते हुए कहा है कि “इस पहल से डिजिटल लेनदेन सर्विस को हर भारतीय के दरवाजे तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड की टॉप-अप सुविधा अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर भी उपलब्ध होगी। यह सुविधा यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक होगी क्योंकि इससे उन्हें अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को अपने मोबाइल फोन की मदद से रिचार्ज करने का विकल्प मिलेगा।”
