बिज़नेस

benefits of filing income tax return on before deadline of july 31 | Income Tax Return 2022 : इस तारीख से पहले फाइल करें रिटर्न, मिलेंगे ये बड़े 5 फायदे

open-button


आसानी और जल्दी मिलेगा बैंक लोन
यदि आप डेडलाइन से पहले ITR दाखिल करते है तो आपको बैंक लोन आसानी से और जल्दी मिलेगा। बैंक और अन्‍य लोन देने वाली संस्‍थाएं आईटीआर रिसिप्ट को सबसे विश्वसनीय आय प्रमाण मानते हैं। कार, लोन या होम लोन सहित किसी भी तरह का कर्ज लेने में आईटीआर बहुत मदद करेगी।

TDS रिफंड के लिए जरूरी
कई लोगों की आय कम होती है वे इनकम टैक्स के दायरे में नहीं है। इसके बावजूद हर साल रिटर्न भरते है। ऐसे लोगों का किसी वजह से टीडीएस कट जाता है तो आईटीआर दखिल करते समय वह रिफंड हो जाता हैं आईटीआर दाखिल होने के बाद ही आयकर विभाग उसका आकलन करता है।

यह भी पढ़ें

IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग किया बदलाव, जानिए नए नियम, वर्ना नहीं होगा टिकट बुक

वीजा मिलने में आसानी
बहुत से लोगों को वीजा बनवाने में परेशानी आती है। अगर आर आईटीआर भरते है तो आपके लिए यह आसानी हो जाता है। कई देशों की वीजा अथॉरिटीज वीजा के लिए 3 से 5 साल का ITR मांगते हैं। आईटीआर की रसीदें आपकी आय का पुख्‍ता प्रमाण होती हैं। इससे यह पता चल जाता है कि आप यात्रा का खर्च वहन करने के काबिल है।

यह भी पढ़ें

म्यूचुअल फंड SIP: 5 गलतियां जो निवेशकों को अस्थिर शेयर मार्केट में नहीं कभी करनी चाहिए

इनकम और एड्रेस प्रूफ


आईटीआर इनकम और एड्रेस प्रूफ के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। सरकारी या प्राइवेट इनकम या एड्रेस प्रूफ के लिए आईटीआर की कॉपी दे सकते हैं। इसमें आपकी कमाई और निवास की पूरी जानकारी देते है।

टैक्ट छूट में फायदा
अगर आप आईटीआर दाखिल करते है तो शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश में आपको बहुत फायदा मिलता है। इनमें घाटा होने की स्थिति में घाटे को अगले साल कैरी फारवर्ड कर इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी है। अगले साल कैपिटल गेन होने पर घाटे को फायदे से एडजस्ट कर दिया जाएगा और इससे आपको टैक्स छूट का फायदा मिलेगा।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top