बिज़नेस

Bank unions strike not 30-31 January important meeting IBA on 31 January | बैंक यूनियनों की 30-31 जनवरी की नहीं होगी हड़ताल, IBA संग 31 जनवरी को होगी अहम बैठक

script


locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2023 01:44:06 pm

Bank unions strike 30-31 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल अब नहीं होगी। यूएफबीयू ने मुंबई में हुई सुलह बैठक में सहमति के बाद यह ऐलान किया। साथ ही बताया कि,IBA संग 31 जनवरी को अहम बैठक होगी।

bank_strike.jpg

बैंक यूनियनों की 30-31 जनवरी की नहीं होगी हड़ताल, IBA संग 31 जनवरी को होगी अहम बैठक

Bank unions strike यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मुंबई में हुई सुलह बैठक में बनी सहमति के बाद 30-31 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित कर दी है। बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के अखिल भारतीय महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने यह जानकारी दी। वेंकटचलम के अनुसार, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) 31 जनवरी को यूनियनों के साथ बैठक करने पर सहमत हो गया है। सुलह बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन सामान्य मुद्दों पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर 31 जनवरी को चर्चा की जाएगी। अन्य मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों और श्रमिक संघों के साथ अलग से चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि कई बैंक यूनियनों समूह यूएफबीयू ने पहले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top