एयरएशिया इंडिया ने आज अपने आधिकारिक ट्विवटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया और इस ऑफर की जानकारी दी। कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा है कि, “आपके लम्बे समय से रुके हुए ट्रेवल प्लान्स को पूरा करने का समय आ गया है! एयरएशिया इंडिया के पे डे सेल में महज 1499 से शुरू होने वाले विशेष किराये का आनंद लें! 15 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक यात्रा के लिए 31 जुलाई तक आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग करें।”
ऑफ़र केवल एक सीमित इन्वेंट्री ऑफ़र है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। एयरलाइन ने कहा है कि एक बार किसी विशेष मार्ग पर प्रचार अभियान के लिए आवंटित सीटों के बिक जाने के बाद, नियमित कीमतें लागू होंगी। हालांकि, इस अभियान के तहत बुक किए गए फ्लाइट टिकटों के लिए कोई रिफंड नहीं किया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि, टिकट कैंसिलेशन एयरलाइन द्वारा लागू शुल्क के अधीन होगा।किराए में छूट के अलावा, ग्राहक टाटा न्यू ऐप पर बुकिंग करते समय टिकटों की खरीद पर 5 प्रतिशत न्यूकॉइन भी प्राप्त कर सकते हैं। टाटा न्यू ऐप के सदस्य ऐप के माध्यम से बुकिंग करते समय बैज-आधारित छूट भी अर्जित करेंगे।
Ka-ching! 🤑
It’s time to treat yourself to those long-due travel plans with AirAsia India’s #PayDaySale fares starting from ₹1499! Book now till 31 July for travel from 15 August to 31 December 2022 on https://t.co/4gF7kebVg3! #Hi5Performance pic.twitter.com/PFjBY1zsOl
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) July 28, 2022
बता दें कि, एयर एशिया इंडिया, टाटा संस और एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (मलेशिया) के बीच एक संयुक्त उद्यम, भारत में संचालित होने वाली चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। इससे पहले, कंपनी ने बीते 7 से 10 जुलाई के बीच बुक किए गए टिकटों के लिए चुनिंदा डोमेस्टिक रूट पर 1,497 रुपये से शुरू होने वाले किराए के साथ ‘स्पलैश सेल’ की घोषणा की थी।
