बिज़नेस

Adani Group statement after Hindenberg controversy all bankers and investors have full faith in us | Hindenberg विवाद के बाद Adani Group का बयान- सभी बैंकर और निवेशकों को हम पर पूरा विश्वास, FPO होगा सफल

script


locationनई दिल्लीPublished: Jan 29, 2023 01:01:12 pm

Hindenberg controversy Adani Group statement अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenberg) के खुलासे के बाद अडानी ग्रुप में खलबली मच गई। शेयर में लगातार गिरावट देखी गई। पर अडानी ग्रुप ने कहाकि, उनका FPO सफल होगा, क्योंकि, सभी बैंकर और निवेशकों को हम पर पूरा विश्वास है।

adani_group.jpg

Hindenberg विवाद के बाद Adani Group का बयान- सभी बैंकर और निवेशकों को हम पर पूरा विश्वास, FPO होगा सफल

Hindenberg controversy अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenberg) ने अडानी ग्रुप को लेकर एक खुलासा किया। जिसके बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयर नीचे आ गए। इस पर अदाणी समूह (Adani Group) ने कहाकि, उनकी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के फॉलो-ऑन पब्लिक इशू (FPO) में शेयर की कीमत में बदलाव की चर्चा हो रही है। पर अडानी समूह ने बेहद साफगोई और सख्ती से कहाकि, 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ में कुछ बदलाव नहीं किया जा रहा है। अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि, सभी बैंकर और निवेशकों को कंपनी के एफपीओ पर पूरा विश्वास है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को जवाब देते हुए अडानी ग्रुप ने कहाकि, हिंडनबर्ग रिसर्च की लेखांकन (या धोखाधड़ी प्रकार के दावे) ‘जांच’ तथ्यों से रहित हैं। अदाणी पोर्टफोलियो की नौ सार्वजनिक सूचीबद्ध संस्थाओं में से आठ का ऑडिट बिग 6 में से एक द्वारा किया जाता है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, लीवरेज या ओवर लीवरेज मुद्दे पर- हमारी विभिन्न कंपनियों में से 100 को रेट किया गया है (ये हमारे ईबीआईटीडीए का लगभग 100 प्रतिशत है)।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top