नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 01:28:22 pm
Yamaha GT150 Fazer: यामाहा ने हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल जीटी150 फेज़र को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस लॉन्च के ज़रिए अपने ग्लोबल लाइनअप को बढ़ा रही है।

Yamaha GT150 Fazer
जापान (Japan) की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर कंपनी (Yamaha Motor Company) देश की ही नहीं, दुनियाभर में सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी समय-समय पर ग्लोबली अपने नए टू-व्हीलर्स लॉन्च करती रहती है। हाल ही में यामाहा मोटर इंडिया ने अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए अपनी नई मोटरसाइकिल यामाहा जीटी150 फेज़र (Yamaha GT150 Fazer ) को लॉन्च कर दिया है।
