Published: Jan 31, 2023 04:53:45 pm
हर टायर हर वाहन के लिए अलग होते हैं, यह काफी निर्भर करता है गाड़ी की बॉडी, साइज़ और इंजन पर… लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बाइक हो या स्कूटर या फिर कार ही क्यों न हो… उसमें लगे टायर्स को निकाल कर चौड़े टायर्स लगवा लेते हैं। अब इसका क्या फायदा है और क्या इससे नुकसान है, इन्हीं बातों पर हम इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।
हर टायर हर वाहन के लिए अलग होते हैं, यह काफी निर्भर करता है गाड़ी की बॉडी, साइज़ और इंजन पर… लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बाइक हो या स्कूटर या फिर कार ही क्यों न हो… उसमें लगे टायर्स को निकाल कर चौड़े टायर्स लगवा लेते हैं। अब इसका क्या फायदा है और क्या इससे नुकसान है, इन्हीं बातों पर हम इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं। इसलिए अगर आपका भी इरादा अपने वाहन में चौड़े टायर्स लगवाना है तो पहले इस रिपोर्ट पर आप जरूर गौर करें … यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।
