ऑटोमोबाइल

Volvo C40 Recharge EV with 530km range launched in india | 530km की रेंज के साथ नई Volvo C40 Recharge EV भारत में हुई लॉन्च

script


Published: Sep 05, 2023 10:52:14 pm

वॉल्वो ने अपनी नई C40 रिचार्ज(Volvo Cars C40 Recharge) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 61.25 लाख रुपये से शुरू होती है।

c40.jpg

Volvo Cars C40 Recharge

Volvo C40 Recharge EV: वॉल्वो ने अपनी नई C40 रिचार्ज (Volvo Cars C40 Recharge) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 61.25 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इंट्रोडक्टरी कीमत है जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है। 5 सितंबर शाम को 5 बजे से इस गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग्स शुरू होगी। डिजाइन के मामले में इसमें कुक भी नयापन नहीं है। दिखने में यह काफी हद तक XC40 रिचार्ज के जैसा ही है, जिसमें अधिक प्रमुख रूप से स्लोपिंग रूफ और शार्प टेलगेट है। पीछे की ओर C40 को बड़ी एलईडी लाइट गाइड के साथ एक बदला हुआ टेल-लैंप डिज़ाइन मिलता है। ओवरआल डिजाइन इसका ठीक-ठाक है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top