Published: Sep 05, 2023 10:52:14 pm
वॉल्वो ने अपनी नई C40 रिचार्ज(Volvo Cars C40 Recharge) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 61.25 लाख रुपये से शुरू होती है।
Volvo Cars C40 Recharge
Volvo C40 Recharge EV: वॉल्वो ने अपनी नई C40 रिचार्ज (Volvo Cars C40 Recharge) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 61.25 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इंट्रोडक्टरी कीमत है जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है। 5 सितंबर शाम को 5 बजे से इस गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग्स शुरू होगी। डिजाइन के मामले में इसमें कुक भी नयापन नहीं है। दिखने में यह काफी हद तक XC40 रिचार्ज के जैसा ही है, जिसमें अधिक प्रमुख रूप से स्लोपिंग रूफ और शार्प टेलगेट है। पीछे की ओर C40 को बड़ी एलईडी लाइट गाइड के साथ एक बदला हुआ टेल-लैंप डिज़ाइन मिलता है। ओवरआल डिजाइन इसका ठीक-ठाक है।
