नई दिल्लीPublished: Dec 19, 2022 12:58:50 pm
अगर आप नए साल में वॉक्सवैगन की नई कार अपने घर लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए पहले से ज़्यादा महंगा पड़ने वाला है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

Volkswagen India
नया साल और फेस्टिव सीज़न, इन दो समय में लोग अक्सर ही नई कार अपने घर लाना पसंद करते हैं। ऐसे में कार निर्माता कंपनियाँ भी ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश करती हैं। कोरोना की वजह से दुनियाभर जहाँ गाड़ियों की सेल्स धीमी पड़ गई थी वो अब फिर से बेहतरीन हो गई है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया के टॉप 5 ऑटोमोबाइल मार्केट्स में से एक है। कोरोना की वजह से यहाँ के ऑटोमोबाइल मार्केट पर भी असर देखने को मिला था पर 2022 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए फायदे का साल रहा। जर्मन कार निर्माता कंपनी वॉक्सवैगन (Volkswagen) की भी फेस्टिव सीज़न में अच्छी सेल्स रही और कंपनी की तरफ से कस्टमर्स को कई बेहतरीन ऑफर्स भी दिए गए। पर नए साल में कंपनी कस्टमर्स को झटका देने की तैयारी में है।
