ऑटोमोबाइल

Upcoming 2023 Hyundai cheapest Micro SUV Spied Tata Punch Rival | 6 लाख से कम में Hyundai लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट SUV! Tata Punch से होगा आमना-सामना

open-button


Published: Dec 19, 2022 01:59:59 pm

भारत में 10 लाख से कम कीमत वाली कॉम्पैक्ट SUVs की मांग काफी ज्यादा है। आने वाले कुछ दिनों में Hyundai भी अपनी नई माइक्रो कॉम्पैक्ट SUV लेकर आ रही हैं। हाल ही में यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान नज़र आ चुकी है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Tata Punch से होगा। Punch भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है।

hyundai_micro_suv_in_india.jpg

Hyundai Micro SUV: देश में पिछल कुछ समय से कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है, इस समय कई गाड़ियां यहां मौजूद हैं और नए-नए मॉडल आने अभी बाकी हैं। हैचबैक कार की कीमत में अब आपको SUV का मज़ा मिल जाता है। भारत में 10 लाख से कम कीमत वाली कॉम्पैक्ट SUVs की मांग काफी ज्यादा है। आने वाले कुछ दिनों में Hyundai भी अपनी नई माइक्रो कॉम्पैक्ट SUV लेकर आ रही हैं। हाल ही में यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान नज़र आ चुकी है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Tata Punch से होगा। Punch भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। आइये जानते हैं हुंडई की इस नई गाड़ी में क्या कुछ खास और नया देखने को मिल सकता है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top