ऑटोमोबाइल

TVS Raider 125 records highest sale in February 2023 can beat Honda shine | बिक्री में खूब चमकी TVS Raider, 106% की ग्रोथ के साथ Honda की इस बाइक छोड़ सकती है पीछे

script


Published: Mar 18, 2023 10:56:36 am

TVS Raider: कछुए की चाल के साथ TVS Raider आगे बढ़ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यह बाइक अपने सेगमेंट में टॉप पर आ सकती है, और ये बात हम नहीं बल्कि सेल्स रिपोर्ट बोल रही है।

tvs_raider.jpg

Best 125cc bikes: भारत में 125cc बाइक सेगमेंट उन लोगों को काफी पसंद आता है जिन्हें पावर के साथ माइलेज भी चाहिए। वैसे इस सेगमेंट में आपको बहुत सारे ऑप्शन तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन जितने भी मॉडल इस समय मौजूद हैं वो सब के सब अच्छे हैं। इस सेगमेंट में होंडा की शाइन 125 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी बिक्री में कमी देखने को मिल रही है। वहीं कछुए की चाल के साथ TVS Raider आगे बढ़ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यह बाइक अपने सेगमेंट में टॉप पर आ सकती है, और ये बात हम नहीं बल्कि सेल्स रिपोर्ट बोल रही है। पिछले महीने (फ़रवरी 2023) शाइन की बिक्री में 53.43% की गिरावट देखने को मिली है जबकि TVS Raider की बिक्री में 105.86% की बढ़त हुई है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top