Published: Jan 28, 2023 10:35:04 am
यहां हम बात कर रहे हैं Raider 125 की बिक्री के बारे में। पिछले महीने (December 2022) में यह बाइक टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट में नंबर 9 पर रही है।

कछुए की रफ्तार से निकलते हुए धीरे-धीरे खरगोश की रफ़्तार पकड़ रही है TVS Raider 125…कई मायनों में यह बाइक होंडा शाइन और हीरो ग्लैमर से आगे है। मैं खुद इस बाइक को पिछले 11 महीने से राइड कर रहा है। मैंने 125cc सेगमेंट में इससे बेहतरीन बाइक अभी तक नहीं देखी। करीब 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफ़र इस बाइक से तय किया जा चुका। राइड एक्सपीरियंस पर एक अलग से रिपोर्ट आपके सामने लेकर आऊंगा। लेकिन फिलहाल यहां हम बात कर रहे हैं Raider 125 की बिक्री के बारे में। पिछले महीने (December 2022) में यह बाइक टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट में नंबर 9 पर रही है।
