TVS Motor का दावा है कि, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल हफ्ते में दो बार चार्ज करने की जरूरत है और हर रोज का खर्च महज 3 रुपये आती है।
हाल ही में TVS ने iQube के अपडेटेड वर्जन को पेश किया है। कुल दो वेरिएंट में आने वाले इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.67 लाख रुपये है। टीवीएस आईक्यूब के बेस यानी एंट्री लेवल iQube वेरिएंट की कीमत 1,67,130 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, इसमें फेस सब्सिडी को शामिल नहीं किया गया है। फेम सब्सिडी के बाद इसकी कीमत में 51,000 रुपये कम हो जाता है और इसकी कीमत महज 99,130 रुपये रह जाती है। वहीं iQube S वेरिएंट की कीमत 1,77,256 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें सब्सिडी के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1,09,256 लाख रुपये से हो जाती है।
