ऑटोमोबाइल

Toyota Innova Hycross deliveries begin in India, check features, price | Toyota Innova Hycross की देश में डिलीवरी हुई शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

script


locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 03:26:30 pm

टोयोटा की शानदार एमपीवी इनोवा के नए और अपडेटेड वर्ज़न हाईक्रॉस मॉडल को कुछ समय पहले ही देश में लॉन्च किया गया था और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। अब कंपनी ने देश में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है।

toyota_innova_hycross.jpg

Toyota Innova Hycross

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए पिछले साल यानि की 2022 शानदार रहा। इस वजह से भारत (India) ने ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्केट्स की टॉप लिस्ट में जापान (Japan) को पीछे छोड़ दिया और इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल कर लिया। ऐसे में देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में इस साल अपने नए व्हीकल्स लॉन्च करने वाली है और इसका सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इनमें जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा भी शामिल है। टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) लंबे समय से देश की सबसे पॉपुलर MPV में से एक है और कंपनी के लिए भी बेहद ही प्रॉफिटेबल कार है। इसी बात को देखते हुए कंपनी ने पिछले साल के आखिरी महीने में देखते हुए देश में इनोवा के नए और अपडेटेड वर्ज़न टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को लॉन्च किया। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top