Published: Dec 26, 2022 03:36:46 pm
फिलहाल हम आपको यहां उन 5 SUVs और MPVs के बार में जानकारी दे रहे हैं जोकि अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी। गर आप इस समय एक नई कार खरिदने कि सोच रहे हैं तो इस खबर पर गोर करे

देश में अप्रैल 2023 से भारत में गाड़ियों के लिए नए उत्सर्जन नियम (Emission Norms) लागू होने जा रहे हैं जिसकी वजह से देश में मौजूदा 17 पॉपुलर गाड़ियां बंद होने जा रही हैं । लिस्ट में छोटी कार से लेकर SUV भी शामिल हैं। इस नये नियम को RDE के नाम से जाना जाता है जिसे रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन ( Real Driving Emissions) कहते हैं। इसे BS6 एमिशन नॉर्म्स का फेस 2 भी बताया जा रहा है। इस नियम के आने की वजह से अब वाहन निर्माता कंपनियों को डीजल गाड़ियों को बंद करना पड़ेगा । डीजल ही नहीं पेट्रोल कारें भी बंद होंगी या उनमे कुछ बदलाव होंगे । फिलहाल हम आपको यहां उन 5 SUVs और MPVs के बार में जानकारी दे रहे हैं जोकि अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी।
