ऑटोमोबाइल

Toyota Innova Crysta Registered 10 Lakh Sales Since Launch Best Selling 8 Seater Family Car | इस 8-सीटर फैमिली कार के दीवाने हुएं लोग! कंपनी ने बेच दी 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां

open-button


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। हालांकि हाल ही में बाजार में किया कारेंस, एमजी हेक्टर प्लस, मारुति अर्टिगा जैसे कई मॉडलों ने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है, लेकिन ग्राहकों के बीच जो क्रेज इनोवा को लेकर है वो सबसे दिगर है।

ये एमपीवी भारतीय बाजार में कुल 18 वेरिएंट्स में आती है, जिसकी शुरुआती कीमत 16.52 लाख रुपये है जो कि टॉप वेरिएंट तक तकरीबन 24.59 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा तीन पंक्तियों वाली ये एमपीवी ग्राहकों को अलग-अलग सीटिंग लेआउट्स भी प्रदान करती है, जहां बात सीटिंग अरेंजमेंट की हो तो ये कार 8 सीटों के साथ भी उपलब्ध है।

toyota_innova_crysta-amp.jpg

Toyota Innova Crysta की ख़ास बातें:

टोयोटा की इस एमपीवी के लेटेस्ट मॉडल को कंपनी ने साल 2016 के ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया था, और इनोवा को इनोवा क्रिस्टा नाम दिया। पिछले मॉडल के मुकाबले ये आकार में बड़ी है, जिससे केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलता है। इसकी लंबाई 4735 mm, चौड़ाई 1830 mm और उंचाई 1795 mm है, इसके अलावा इस कार में पूरे 2750 mm का शानदार व्हीलबेस मिलता है।

यह भी पढें: कीमत 3.39 लाख और मिलेगा 31Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये कारें

नई इनोवा में कंपनी ने 2.4-litre लीटर की क्षमता का 2GD FTV 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 150PS की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये कार 12 से 15 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। ख़ास बात ये है कि ये 7 सीटर और 8 सीटर दोनों लेआउट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 17.86 लाख रुपये से लेकर 26.54 लाख रुपये के बीच है।

मिलते हैं ये फीचर्स:

नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा क्रिस्टा के इंटीरियर के डैशबोर्ड को वूडेन इंसर्ट और एडवांस इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ सजाया गया है। 8 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, इल्यूमिनेशन लैंप और सुरक्षा के लिहाज से, टॉप-एंड वेरिएंट में 7 एयरबैग मिलेंगे, जबकि ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट और डुअल-एयरबैग पूरी रेंज में बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top