ऑटोमोबाइल

Toyota Announces Prices of Urban Cruiser Hyryder’s CNG Variant | 27km की माइलेज देने वाली Toyota की इस CNG कार की कीमत का हुआ ऐलान, महज इतने में खरीद पायेंगे

script


टोयोटा ने अपनी Urban Cruiser Hyryder CNG वर्जन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। 26.6 KM/KG की माइलेज देने वाली इस SUV की कीमत 13.23 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक इस मॉडल को ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पोंस मिल रहा है।

टोयोटा ने अपनी Urban Cruiser Hyryder CNG वर्जन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। 26.6 KM/KG की माइलेज देने वाली इस SUV की कीमत 13.23 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक इस मॉडल को ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पोंस मिल रहा है। इस मॉडल में 1.5-liter K-series पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

माइलेज की बात करें तो यह एसयूवी 26.6 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि टोयोटा ने Urban Cruiser Hyryder CNG को पिछले साल नवंबर (November 2022) में पेश किया था। उस समय कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत को छोड़कर बाकी सभी डिटेल्स शेयर की थी।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top