ऑटोमोबाइल

Top Upcoming hybrid cars in india with 40km mileage check full list | अब बदलेगी कार बाजार की तस्वीर! 40km तक माइलेज के साथ जल्द आ रही हैं ये पॉपुलर कारें

open-button


अब आने वाले समय में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से काम किया जाएगा। कई ब्रांड्स के पास अब हाइब्रिड कारें उपलब्ध हैं। और अगले कुछ महीनों में और भी नए मॉडल आने बाकी हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Upcoming hybrid cars: भारतीय कार बाजार में माइलेज वाली कारों को काफी पसंद किया जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल का होना है। कार छोटी हो या बड़ी अब सबको ज्यादा माइलेज वाली कारें ही चाहिए। बाजार CNG मॉडल भी मौजूद हैं जिनकी बिक्री खूब होती है लेकिन CNG स्टेशनों पर लम्बी-लम्बी न-लाइन्स की वजह से काफी लोग CNG गाड़ियों को खरीदना पसंद नहीं करते। इसके अलावा EV सेगमेंट में ज्यादा ऑप्शन अभी मौजूद नहीं है।

इसलिए अब आने वाले समय में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से काम किया जाएगा। कई ब्रांड्स के पास अब हाइब्रिड कारें उपलब्ध हैं। और अगले कुछ महीनों में और भी नए मॉडल आने बाकी हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top