ऑटोमोबाइल

Top 5 best SUV under 10 Lakh in India | 10 लाख तक के बजट में खरीदना चाहते है SUV? ये हैं टॉप 5 ऑप्शंस

script


locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2023 07:12:54 pm

Top 5 SUV Under Rs. 10 Lakh In India: पिछले कुछ साल में भारत में एसयूवी गाड़ियों की पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ी है। ये गाड़ियाँ अलग-अलग कीमतों की रेंज में मिलती हैं और कई फीचर्स के साथ आती हैं। 10 लाख रुपये तक के बजट में मार्केट में कई बेहतरीन एसयूवी मिल सकती हैं।

xuv300_and_nexon.jpeg

Mahindra XUV300 and Tata Nexon

गाड़ियों के कई सेगमेंट्स मार्केट में अवेलेबल होते हैं। पर भारत में पिछले कुछ साल के ट्रेंड को देखा जाएं, तो एसयूवी (Sports Utility Vehicle) की पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ी है। शानदार फीचर्स, बेहतरीन डिज़ाइन के साथ आने वाली ये गाड़ियाँ हैचबैक और सेडान से साइज़ में बड़ी होती है। साथ ही ये पावरफुल भी होती हैं। अपनी कई खूबियों की वजह से भारतीय ग्राहकों के दिल में एसयूवी के लिए खास जगह बन गई है। हालांकि एसयूवी गाड़ियाँ हैचबैक गाड़ियों के मुकाबले कुछ महंगी ज़रूर होती हैं, पर 10 लाख रुपये तक के बजट में भी इन्हें खरीदा जा सकता है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top