यहां हम पिछले महीने (November 2022) सबसे ज्याद बिकने वाले 5 स्कूटर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। एक नया स्कूटर खरदने से पहले अप इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें…
Top 5 best-selling scooters: नवंबर 2022 का महीना टू-व्हीलर्स के लिए काफी अच्छा बीता है। स्कूटर्स की बिक्री काफी बेहतर रही है। पिछले महीने (November 2022) होंडा Activa की 1,75,084 यूनिट्स की बिक्री हुई । जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 1,24,082 यूनिट्स की बिक्री की, ऐसे में कंपनी की YoY बिक्री में 41.10% की ग्रोथ इस बार देखने को मिली है। इसके अलावा सुजुकी एक्सेस 125 की पिछले महीने 48,113 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2021 में इसी अवधि में यह आंकड़ा 42,481 यूनिट की बिक्री का था, इसकी सालाना ग्रोथ 13.2% रही है। यह दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।
