ऑटोमोबाइल

Top 5 best-selling bikes in india splendor plus, honda CB shine | ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स, देखिए पूरी लिस्ट

open-button


5. Bajaj Platina

अप्रैल महीने (2022) में पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है Bajaj Platina, कंपनी ने इस बाइक की 39,780 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी ने इस बाइक की 35,467 यूनिट्स की बिक्री की थी।100cc-110cc सेगमेंट में यह बाइक काफी पॉपुलर है, काफी लम्बे समय से यह लोगों को पसंद आ रही है।

4. Bajaj Pulsar

देश में अप्रैल महीने में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज ऑटो की ही पल्सर रही है। बीते महीने(अप्रैल 2022) में कंपनी ने इस बाइक की 46,040यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी ने इस बाइक की 66, 586 यूनिट्स की बिक्री की थी। पल्सर सीरीज हर सेगमेंट में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

3. HF Deluxe

एंट्री लेवल सेगमेंट में HF Deluxe काफी अच्छी है। यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। बेहतर माइलेज से साथ कम रखरखाव की वजह से यह मॉडल लोगों को पसंद आ रही है। बीते महीने(अप्रैल 2022) में कंपनी ने इस बाइक की 1,00,601 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी ने इस बाइक की 71,570यूनिट्स की बिक्री की थी।

2. Honda CB shine

125cc बाइक सेगमेंट में Honda CB shine सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। अप्रैल महीने में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है। बीते महीने(अप्रैल 2022) में कंपनी ने इस बाइक की 1,05,413 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी ने इस बाइक की 79,294 यूनिट्स की बिक्री की थी।

1. Hero Splendor Plus

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus है और यह इस बार भी टॉप पोजीशन पर है, अप्रैल महीने में कंपनी ने इस बाइक की 2,34,085 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल कंपनी ने इसकी 1,93,508 यूनिट्स की बिक्री की है। यह बाइक अपनी परफॉरमेंस और लुक की वजह से यह बाइक खूब बिकती है ।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top