Published: Aug 02, 2023 04:17:35 pm
CNG car mileage: अगर आप रोजाना CNG कार का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब आपको पहले की तरह अच्छी माइलेज नहीं मिल पा रही है तो यहां हम आपको कुछ बेहद आसान टिप्स दे बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Increase CNG car mileage: जो लोग रोजाना कार से सफ़र करते हैं उनके लिए अब यह यात्रा महंगी पड़ रही है, क्योंकि पेट्रोल के साथ CNG की कीमतें भी महंगी हो रही हैं… CNG भी समय-समय पर महंगी होती है लेकिन यह अभी भी पेट्रोल की तुलना में सस्ती और किफायती है। शायद इसलिए आज भी लोग CNG कारों की तरफ आकर्षित होते हैं। हालाकि इलेक्ट्रिक कारें अब किफायती दाम में आने लगी हैं लेकिन अभी भी थोड़ा समय और लगेगा इन्हें लोगों को अपनाने में। खैर आज का विषय है कि अगर आप CNG कार चलाते हैं और अब आपको इसकी माइलेज कम मिल रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।जिस CNG का रको हम सस्ता और किफायती समझकर इस्तेमाल कर रहे हैं पता चला कि ये तो जेब पर महंगी पड़ रही हैं। अगर आपकी CNG कार भी कम माइलेज दे रही है और माइलेज में इजाफा चाहते हैं तो हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बाते रहे हैं जोकि आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकते हैं …. आइये जानते हैं।
