ऑटोमोबाइल

Top 3 350 CC motorcycles in India befitting budget | ये हैं देश की टॉप 3 बजट में फिट 350 सीसी मोटरसाइकिल्स, जानिए फीचर्स और कीमत

script


locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 04:35:58 pm

Top 3 350 CC Motorcycles in India: मोटरसाइकिल्स अलग-अलग इंजन कैपेसिटी सेगमेंट्स होते हैं। इनमें 350 सीसी मोटरसाइकिल्स भी शामिल हैं। आइए नज़र डालते हैं भारत में टॉप 3 350 सीसी मोटरसाइकिल्स पर जो बजट में भी फिट होती हैं।

royal_enfield_hunter_and_classic_350.jpg

Royal Enfield Hunter 350 & Classic 350

डेली कम्यूट के लिए भारत में टू-व्हीलर्स को सबसे बेहतरीन और सुविधाजनक ऑप्शन माना जाता है। टू-व्हीलर्स की बात करें, तो काफी समय से देश में मोटरसाइकिल्स की धूम रही है। भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता है। देश में अलग-अलग कंपनियों की मोटरसाइकिल्स मिलती हैं, जिनकी अलग-अलग इंजन कैपेसिटी होती है। इनमें 230 सीसी इंजन सेगमेंट भी है। इस सेगमेंट में कई बेहतरीन क्रूज़र मोटरसाइकिल्स भारतीय मार्केट में अवेलेबल हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top