वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats)
आजकल ज्यादातर कारों में वेंटिलेटेड सीट्स ( Ventilated Seats) आने लगे हैं। लेकिन यह फीचर केवल फ्रंट सीटों में मिलता है। गर्मी हो या सर्दी वेंटिलेटेड सीट्स काफी बेहतर मानी जाती है, गर्मी में यह आपको कूलिंग इफ़ेक्ट देती है। ये फीचर एयर कंडीशनर के बिना ही ड्राइवर और बगल में बैठे यात्रि को कूलिंग ऑफर करता है और गर्मियों के मौसम में शानदार कम्फर्ट देता है। अक्सर आपने देखा होगा गर्मी में सीटें काफी गर्म हो जाती हैं जिसकी वजह से कार में बैठना भी मुश्किल हो जाता है तो ऐसे में वेंटिलेटेड सीट्स आपके काफी काम आती हैं और सफ़र के दौरान आपको कम्फर्ट मिलता है।
यह फीचर भी अब ज्यादातर कारों में आने लगा है, इस फीचर का इस्तेमाल आप लॉन्ग ड्राइव पर कर सकते, यानी इसका सही इस्तेमाल हाइवे पर ही होता है। जब आप इस फीचर को एक बार एक्टिव करते हैं तो आपको बार-बार गियर बदलने और एक्सलरेटर की जरूरत नहीं पड़ती है आप एक ही स्पीड सेट करके कार को काफी समय तक ड्राइव कर सकते हैं, इस फीचर की मदद से ड्राइवर को थकान नहीं होती।
एयर प्यूरीफायर (Air Purifier)
एयर पॉल्यूशन सड़कों पर सबसे ज्याद रहता है, जरा सी देर के लिए भी अगर गाड़ी के डोर्स ओपन किये या शीशे नीचे किये तो गन्दी हवा कार में घुस जाती है जिसकी वजह से कार का कैबिन फ्रेश नहीं हो पाता, जिसकी वजह से ड्राइविंग के दौरान थकान हो जाती है, क्योंकि आप ठीक से सांस नहीं ले पाते, ऐसे में अगर आप अपनी कार में अगर आपकी कार में एयर प्यूरिफायर की सुविधा है तो आपका केबिन क्लीन रहेगा और फ्रेश हवा आपको मिलती रहेगी। लम्बे सफ़र के लिए यह फीचर काफी अच्छा साबित हो रहा है।
