Altroz टाटा की तीसरी 5-स्टार रेटिंग कार है, इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच तय की गई है।
नई दिल्ली
Updated: April 17, 2022 10:34:44 pm
भारतीय कार खरीदार हमेशा से कीमत को लेकर सचेत रहे हैं, और अब कीमत से पहले लोग माइलजे और सुरक्षा पर ध्यान दे रहे हैं। यानी कुछ साल पहले नई कार खरीदते समय वाहनों की सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण पैरामीटर नहीं माना जाता था और इसलिए कार निर्माता भी इसे अनदेखा कर देते थे। लेकिन बीते कुछ वर्षों में लोगों की धारणा बदल गई है, और #SaferCarsForIndia अभियान के तहत लोग सुरक्षित कारों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं 3 ऐसी सुरक्षित कारों की सूची जिन्हें टाटा मोटर्स देश में सेल करती है।

5-Star Rating Car
Tata Punch 5-Star (Price: 5.67 Lakh)
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को लॉन्च कर कार खरीदारों को एक सुरक्षित एसयूवी दी। पंच ने 2022 की पहली तिमाही में 30,145 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। जो किसी भी नई कार के लिए बेहद मायने रखती है। इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह कार केवल 1.2-लीटर रेवट्रॉन इंजन के साथ आती है, जो 84bhp की पावर और 113Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है।
Tata Nexon 5-Star (Price: 7.42 Lakh)
टाटा नेक्सॉन इस सूची की दूसरी कार है, जिसकी कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तय की गई है। इस कार को पांच ट्रिम्स XE, XM, XZ, XZ+, और XZ+(O) के साथ डार्क एडिशन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। Tata Nexon दो टर्बोचार्ज्ड इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल (120PS/170Nm) और 1.5-लीटर डीजल (110PS/260Nm) इंजन से लैस है, दोनों इंजन के सााथ स्टैंडर्ड 6-स्पीड MT और एक वैकल्पिक 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें : नई Maruti Alto बदल देगी एंट्री लेवल सेग्मेंट! जबरदस्त फीचर्स और तकनीक के साथ आ रही है ये सस्ती कार
Tata Altroz 5-Star (Price: 5.99Lakh)
Tata Altroz टाटा की तीसरी 5 स्टार रेटिंग कार है, इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच तय की गई है। अल्ट्रोज़ को सात ट्रिम्स XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ (O), और XZ+ में सेल किया जाता है। हालांकि, अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन कुछ चुनिंदा ट्रिम्स तक ही सीमित है। इस कार में कंपनी तीन इंजन विकल्प 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (86PS/113Nm), 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS/140Nm), और 1.5-लीटर डीजल (90PS/200Nm) से लैस किया है, यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) के साथ आता है।
ये भी पढ़ें : Cheapest Motorcylce : पेट्रोलपंप के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा, घर ले आएं ये सस्ती बाइक, एक लीटर पेट्रोल में चलेंगी 75km
अगली खबर
