Kia Carens CNG:
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी 7-सीटर कार Carens को पेश किया था। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को जबरदस्त बुकिंग मिल रही है। इसकी डिमांड का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के कुछ हिस्सो में इसका वेटिंग पीरियड 17 महीनों तक पहुंच चुका है।
अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इसे CNG वेरिएंट में भी पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है, स्पाई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस कार के लुक और डिज़ाइन में कोई अंतर नहीं किया गया है। इस कार में कंपनी 1.4 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी। बाजार में ये कार मुख्य रूप से Ertiga CNG को टक्कर देगी।

Kia Sonet CNG:
भारत में किया का प्रदर्शन काफी बेहतर होता जा रहा है, साल 2019 में इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाला ये ब्रांड लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में सफल हो रहा है। अब कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet को भी सीएनजी वेरिएंट में पेश करने की योजना बना रही है। इस कार को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, और ये पहली कार होगी जिसमें ऑटोमेटिक सीएनजी सेट्अप दिया जाएगा। ये कार ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध होगी।
Maruti Brezza CNG:
मारुति सुजुकी की मशहूर विटारा ब्रेजा, जो कि शुरूआती दिनों में पेट्रोल के साथ ही डीज़ल इंजन में भी उपलब्ध थी, अब सीएनजी ट्च पाने जा रही है। कंपनी ने अब इसके डीजल वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, जिसका असर इसकी बिक्री पर भी देखने को मिला है। इस कमी को पूरा करने के लिए कंपनी इसे CNG वेरिएंट में उतारने जा रही है। ये भी ख़बर है कि इसे सीएनजी के साथ ही हाइब्रिड वर्जन में भी पेश किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि मारुति ब्रेजा देश की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है जो कि सीएनजी किट के साथ पेश की जाएगी।

Tata Nexon CNG:
Tata Motors का इरादा भारत में और भी ज्यादा CNG कारें लॉन्च करने का है। भारत में आने वाली इन CNG कारों में से एक Tata Nexon CNG होगी। हाल ही में इस आने वाली एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था। हालांकि अभी कंपनी ने इस कार के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसे फेस्टिव सीजन में दिवाली के मौके पर बाजार में उतारा जा सकता है।
यह भी पढें: आ रही है Honda की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
बता दें कि, कंपनी केवल नेक्सॉन सीएनजी वेरिएंट पर ही काम नहीं कर रही है, इसके पेट्रोल-हाइब्रिड वर्जन को भी जल्द ही बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है। मौजूदा समय में ये एसयूवी दो इंजन विकल्प के साथ आती है जिसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज डीजल शामिल है। कंपनी पेट्रोल वेरिएंट को ही CNG किट के साथ पेश करेगी, हालांकि इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो सकता है।
