Tiago NRG XT की कीमत और फीचर्स
Tiago NRG का XT वैरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 6.42 लाख रुपये रखी है। इस मॉडल ने सबको आकर्षित किया है। अब इस नए वैरिएंट के जुड़ने के साथ, Tiago NRG अब दो ट्रिम्स – Tiago XT NRG और Tiago XZ NRG में उपलब्ध होगी।
इंजन और पावर
Tiago NRG में Revotron 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 85 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन पावरफुल है और ड्राइव के दौरान थ्रिल पैदा करता है। बात सेफ्टी फीचर्स की करें तो इस कार में डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा और फॉलो-मी लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti New Alto भारत में 18 अगस्त को होने जा रही है लॉन्च, कीमत हुई लीक
Tiago NRG XT वैरिएंट के फीचर्स
Tiago NRG XT वैरिएंट में नए 14 इंच वाले हाइपर स्टाइल व्हील्स, 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट फॉग लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm है। वहीं इसमें रग्ड क्लैडिंग्स, रूफ रेल्स के साथ इन्फिनिटी ब्लैक रूफ दिया है। कार का केबिन चारकोल ब्लैक में मिलता है। सेफ्टी के लिए इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
