Hyundai Grand i10 NIOS
Hyundai Grand i10 NIOS वर्तमान में भारत में सबसे सस्ती डीजल कार है। इसके अलावा Hyundai Grand i10 NIOS में 1.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 73.75bhp की पावर और 190Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है। इस पावरट्रेन के साथ यह हैचबैक 25.1 किमी / लीटर का माइलेज देती है, जो सेगमेंट में सबसे अधिक है। Hyundai Grand i10 Nios की कीमत वर्तमान में 7.22 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये तय की गई है।

ये भी पढ़ें : Ather 450X Long Term Review : स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 24 रुपये में कराता है 80km का सफर
Tata Altroz
Tata Altroz वर्तमान में देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक है, जिसे ग्लोबल-एनसीएपी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। Altroz प्रीमियम हैचबैक के डीजल मोटर का पावर देने के लिए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 88.78bhp की पावर और 200Nm का टार्क देता है। यह कार सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है, और 25.11 किमी/ली का माइलेज देती है। इस हैचबैक की कीमत 7.42 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई हैं।
ये भी पढ़ें : सरकार के इस फैसले से घबराई Maruti! जानिए क्यों Alto जैसी कारों को लेकर हो रही चिंता
Hyundai Aura
यह कार Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक का सेडान वेरिएंट है। सेडान सिल्हूट के चलते यह बेहतर Boot Space की पेशकश करती है। ऑरा सेडान के डीजल मॉडल में 1.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 73.75bhp की पावर जेनरेट करता है। Grand i10 Nios की तरह Hyundai Aura भी 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आती है। Hyundai Aura की कीमत 7.97 से 9.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच तय की गई है।
