ऑटोमोबाइल

Skoda Slavia 1.5L Version launched at Rupees 16.19lakh For MT Model | Skoda Slavia पॉवरफुल इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और पॉवर सहित पूरी डिटेल

open-button


नई स्कोडा स्लाविया भारतीय बाजार में सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।

नई दिल्ली

Updated: March 03, 2022 03:10:51 pm

Skoda Slavia Launched : चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने आज भारत में स्लाविया के 1.5लीटर मॉडल को लॉन्च कर दिया है, जिसके मैनुअल र्वजन की कीमत 16.19 लाख रुपये है, जबकि 1.5 लीटर टीएसआई(AMT) वर्जन की कीमत 17.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है। बता दें, कंपनी ने बीते सप्ताह इस कार का 1.0 TSI मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये तय की गई है।

skoda_slavia-blue-amp.jpg

Skoda Slavia

2.30 लाख रुपये महंगा है यह मॉडल(1.5 Litre)

स्लाविया को घर लानें के इच्छुक खरीदार ऑनलाइन या अधिकृत स्कोडा डीलरशिप पर इस कार को बुक कर सकते हैं। नई स्कोडा स्लाविया 1.5L TSI की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि स्लाविया का 1.5 टीएसआई एमटी मॉडल 1.0 टीएसआई से लगभग 2.20 लाख महंगा है। यानी ज्यादा पॉवरफुल स्लाविया के लिए आपको करीब 2 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

ज्यादा पॉवरफुल है स्लाविया का नया इंजन

स्लाविया का नया मॉडल अधिक पॉवरफुल 1.5-लीटर 4-सिलेंडर, TSI टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो Kushaq को भी पॉवर देता है। यह इंजन 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) ऑटोमैटिक शामिल हैं।

नई स्कोडा स्लाविया भारतीय बाजार में सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी। वहीं इस सेगमेंट में फॉक्सवैगन जल्द नई वर्टस मिड-साइज़ सेडान भी लॉन्च करेगी, जो 8 मार्च 2022 को वैश्विक शुरुआत करने के लिए तैयार है।

फीचर्स की लंबी सूची

स्टाइल के मामले में, नई स्लाविया 1.5 टीएसआई बिल्कुल 1.0 टीएसआई मॉडल के समान दिखती है। नई स्कोडा सेडान में उन सभी फीचर्स को शामिल किया गया है, जो 1.0 लीटर मॉडल में मिलती हैं। बतौर फीचर्स यह वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।

ये भी पढ़ें : Best Selling Car: फरवरी में हाथों हाथ बिक गई Maruti की ये 4 कार, कीमत 6 लाख से कम और माइलेज 34km के भी पार



अन्य फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक एसी, कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एक वायरलेस चार्जर शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस सेडान में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम (ईडीएस) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ें : Mahindra की Electric SUV का भारत में तेज हुआ सफर, कंपनी ने दिखाई पहली झलक, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगी लंबी ड्राइविंग रेंज

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top