नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 11:51:22 am
Renault Duster’s Comeback In India: रेनो की दमदार एसयूवी डस्टर को पिछले साल देश में डिस्कन्टिन्यु कर दिया गया था। कंपनी की सबसे शानदार गाड़ियों में से एक होने के बावजूद रेनो को यह कदम उठाना पड़ा। पर पिछले साल रेनो डस्टर का सफर हमेशा के लिए खत्म नहीं हुआ था। कंपनी की इस शानदार एसयूवी की देश में वापसी होगी।
Representational Image: New Renault Duster
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत (India) को प्रमुख मार्केट्स में से एक मानती हैं। इन्हीं में से एक है फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault), जो पिछले कई साल से देश में अपना बिज़नेस कर रही है। हालांकि कंपनी का देश में लाइनअप ज़्यादा बड़ा नहीं है, पर इसके बावजूद रेनो की गाड़ियों को देश में पसंद किया जाता है। बात अगर रेनो की भारत में अब तक की सबसे पॉपुलर कार की बात की जाएं, तो यह ख़िताब रेनो डस्टर (Renault Duster) के पास है। हालांकि पिछले साल इस एसयूवी को देश में डिस्कन्टिन्यु कर दिया गया था। पर रेनो डस्टर के लिए यह अंत नहीं था।
