Published: Jan 30, 2023 12:03:29 pm
प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (EV2W) कंपनी Pure EV ने अपनी कम्यूट इलेक्ट्रिक बाइक, इकोड्राईफ्ट (ecoDryft) की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली, राज्य सब्सिडी सहित) रखी है।
प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (EV2W) कंपनी Pure EV ने अपनी कम्यूट इलेक्ट्रिक बाइक, इकोड्राईफ्ट (ecoDryft) की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली, राज्य सब्सिडी सहित) रखी है। इस समय यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक है और डेली यूज़ के लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है। कंपनी ने इसे डेली यूज़ के हिसाब से डिजाइन किया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह बाइक 130km की रेंज प्रदान करेगी।
