10,999 रुपये और ले जाइये Star City Plus
TVS की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप Star City Plus को इस महीने (August 2022) खरीदते हैं तो आपको काफी कम डाउन पेमेंट का ऑफर मिल जाएगा। महज 10,999 रुपये देकर आप इस बाइक को अपने गैराज की शोभा बना सकते हैं। ग्राहकों की सहूलियत के लिए इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं है और कम से कम डाक्यूमेंट्स की इसमें जरूरत पड़ती है। इसके अलावा 0% प्रोसेसिंग फीसल, कम से कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट, नो कास्ट EMI और 7000 रुपये तक की बचत भी आपको मिल जाएगी। कीमत की बात करें तो Star City Plus दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 72,305 रुपये है जबकि इसके DISC ब्रेक मॉडल की कीमत 75,055 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Maruti New Alto भारत में 18 अगस्त को होने जा रही है लॉन्च, कीमत हुई लीक
इंजन
Star City Plus में BS6, 110cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जोकि 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिसकी वजह से यह अब 15 प्रतिशत की ज्यादा माइलेज देगी। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप है। ARAI के मुताबिक इस बाइक की माइलेज 86 kmpl है।
यह भी पढ़ें: Best mileage bikes in India: महीने का पेट्रोल खर्च होगा बेहद कम, माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं ये सस्ती बाइक्स
फीचर्स
TVS Star City Plus में LED हेडलैंप देखने को मिलता है। इसमें अब USB चार्जर दिया गया है। ख़राब रास्तों के लिए इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है। इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। बाइक का लुक थोड़ा स्पोर्टी जरूरत लगता है। इसकी सीट आरामदायक है।
