ऑटोमोबाइल

Ola scouts for land to set up cell electric car factories | Electric Car फैक्ट्री के लिए जमीन तलाश रही है OLA! इन 5 राज्यों से चल रही है बात

open-button


इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने कहा कि कुछ राज्यों में पहले से ही होड़ मची हुई है। ख़बर है कि कंपनी इस भूमि अधिग्रहण के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना की सरकारों के साथ बातचीत कर रही है और अगले महीने की शुरुआत में इसे अंतिम रूप देने की संभावना है। फर्म के पास पहले से ही तमिलनाडु के कृष्णागिरी में 500 एकड़ जमीन है, जहां उसने अपनी फ्यूचरफैक्ट्री बनाई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री है।

हालांकि, कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि, इस 1,000 एकड़ भूमि में कंपनी केवल अपनी आने वाली कार का निर्माण करेगी। इसे एक अत्याधुनिक कार फैक्ट्री के तौर पर विकसित किया जाएगा। बता दें कि, दिसंबर 2020 में, ओला ने तमिलनाडु में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू किया था।

ओला इलेक्ट्रिक उन 10 कंपनियों में से एक थी, जिसने 18,100 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ प्रोडक्शन लिंक्ड इनिसिएटिव प्रोग्राम में केमिस्ट्री सेल बैटरी स्टोरेज कार्यक्रम के तहत बिडिंग सब्मीट की किया था। यह एकमात्र भारतीय ऑटो और ईवी कंपनी है जिसे पीएलआई के तहत सरकार द्वारा चुना गया है। हाल के दिनों में कंपनी ने जब बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटरों Ola S1 और S1 Pro को पेश किया था, तब इन स्कूटरों ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं। अब ये देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top