Ola S1 Electric Scooters Recalled: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मामले में देश की टॉप कंपनियों में से एक ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने पॉपुलर S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को रिकॉल करने का फैसला लिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी वजह भी बताई है।
पिछले दो साल में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) की पॉपुलैरिटी और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। देश में पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रूप में लोगों को अच्छा ऑप्शन मिला है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बात करें, तो इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) सबसे ज़्यादा बिकते हैं। इसकी वजह इनका दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से सस्ता होना भी है। भारत में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है। देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बनाने वाली कई कंपनियाँ हैं। इनमें ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भी शामिल है।
ओला इलेक्ट्रिक देश में टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को देश में काफी पसंद किया जाता है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने S1 Air भी लॉन्च किया है। पर हाल ही में कंपनी को S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है।
