ऑटोमोबाइल

Ola Electric Scooter issues statement on accident that sent rider to ICU | एक्सीडेंट की वजह से टूटा Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर तो कंपनी दिया ये बड़ा बयान, ICU में पहुंच गई थी महिला

script


ओला इलेक्ट्रिक ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि हाल की इस घटना पर हमारी शुरुआती जांच से पता चला है कि यह एक रोड एक्सीडेंट का मामला था।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की ख़राब क्वालिटी इस समय गंभीर चिंता का विषय है, कभी आग लगना तो कभी टूट जाने की खरबों से ग्राहकों के मन भी डर बैठ गया है, Ola Electric Scooter को खरीदने के बारे में अब सोचना पड़ा रहा है। 21 जनवरी को हुए एक हादसे में एक महिला एक्सीडेंट का शिकार तब हुई जब राइड के दौरान उसके Ola S1 Pro स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन टूट गया और आगे का पहिया अलग हो गया है। इस हादसे की जानकारी उनके पति ने सोशल मीडिया पर दी थी, महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उन्हें ICU में एडमिट करना पड़ा।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top