Published: Jan 24, 2023 03:50:21 pm
फेसलिफ्टेड सिटी में कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव किये जायेंगे ताकि यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर नज़र आये। लेकिन इसमें इंजन वही पुराना मिल सकता है। नए मॉडल के बाहरी लुक में काफी बड़े बदलाव इस बार आपको देखने को मिल सकते हैं

Honda City Facelift: एक ज़माना था जब सेडान कार सेगमेंट में होंडा सिटी का बोलबाला था, लेकिन समय के साथ सिटी का क्रेज ऐसा कम हुआ कि इसके चाहने वाले इससे इतना दूर चले गये कि अब वापसी की कोई उम्मीद ही नहीं है… अब चूंकि सिटी एक फ्लैगशिप कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी थी तो होंडा एक बार फिर इस पर दाव लगाने जा रही है और इसे नए अवतार में पेश करने तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2023 में होंडा सिटी फेसलिफ्ट को पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत का भी खुलसा होगा
