ऑटोमोबाइल

New Generation Toyota Innova Crysta bookings open now at Rs. 50,000 | Toyota की नई Innova Crysta की भारत में बुकिंग हुई शुरू, इतने रुपये में करें बुक..

open-button


locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2023 12:18:44 pm

New Generation Toyota Innova Crysta Booking Open Now: टोयोटा की शानदार एमपीवी इनोवा के क्रिस्टा मॉडल के न्यू जनरेशन वैरिएंट को कंपनी ने कुछ समय पहले ही देश में पेश किया है। अब लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने देश में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

new_generation_toyota_innova_crysta.jpg

New Generation Toyota Innova Crysta

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। 2022 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए शानदार रहा, जिसके चलते भारत (India) ने ग्लोबली टॉप ऑटोमोबाइल मार्केट्स की लिस्ट में जापान (Japan) को पीछे छोड़ते हुए तीसरा नंबर हासिल कर लिया। ऐसे में देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में इस साल अपने नए व्हीकल्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें टोयोटा भी शामिल है। पिछले कई सालों से टोयोटा भारतीय मार्केट में बेहतरीन बिज़नेस कर रही है। टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) देश की सबसे पॉपुलर MPV में से एक है। कंपनी ने इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए देश में इनोवा का एक दूसरा मॉडल इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) भी लॉन्च किया था और इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया था। अब कंपनी जल्द ही इस मॉडल के न्यू जनरेशन वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने देश में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top