ऑटोमोबाइल

MG Hector and Gloster price hikes by 78000 in August 2023 | MG Hector और Gloster हुई 78 हजार रुपये तक महंगी, जानिये नई कीमत

script


Published: Aug 11, 2023 04:26:44 pm

Hector and Gloster price hikes: अगर आप MG इंडिया की हेक्टर (Hector) और Gloster ख़रीदने की सोच रहे हैं तो अब आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है, कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों की कीमतों में 78,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है।

mg_india.jpg


MG Price Hikes:
भारत में एम जी इंडिया ने घोषणा की है कि इस महीने से (अगस्त 2023) हेक्टर(Hector) और Gloster की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यानी अब आपको इन दोनों SUVs को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स की कीमतों में 78,000 रूपये तक का इजाफा कर दिया है। इससे पहले इसी साल मई महीने में कम्पनी ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया था। MG के पास हेक्टर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और यह पहली ऐसी SUV है जोकि सबसे बड़े इन्फोटेंमेन्ट टच स्क्रीन डिस्प्ले से लैस है। इतना ही नहीं हाल ही में इसका नया मॉडल बाजार में आया है जोकि पहले से काफी बेहतर होकर आया है। आइये जानते हैं MG हेक्टर और ग्लोस्टर की नई कीमतों के बारे में…



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top