ऑटोमोबाइल

Maruti WagonR, Swift, Alto Buy Used Car at starting Rs 1.75 lakh | महज 3 लाख के भीतर घर ले आएं Maruti Swift, Alto और WagonR जैसी गाड़ियां, फ्री में होगी RC ट्रांसफर, नहीं पसंद आई तो बुकिंग अमाउंट वापस

open-button


Maruti WagonR

हमारी सूची की पहली कार है Maruti Suzuki Wagon R इस कार का LXI Opt वैरिएंट ब्रिकी के लिए महज 1.75 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, वैगनआर का यह मॉडल 10,676 Km तक चला हुआ है, और इसे इसके पहले मालिक द्वारा दिल्ली में बेचा जा रहा है। ध्यान दें, कि यह पेट्रोल वैरिएंट और मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है, और इस कार मालिक ने साल 2009 में रजिस्टर्ड कराया था।

ये भी पढ़ें : टाटा की 5-स्टार रेटिंग कार की बढ़ी मांग, 6 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

Maruti Swift

इस सूची की दूसरी कार देश की लोकप्रिय हैचबैक Swift है, इस कार को महज 2.75 लाख रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है, और यह अब 71,000 किमी तक का सफर तय कर चुकी है, ब्रिकी के लिए उपलब्ध यह कार मॉडल 2013 रजिस्टर्ड है, और Swift का LDI (O) डीजल मैन्युअल मॉडल है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा दिल्ली में सेल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : अब CNG अवतार से बाज़ार में खलबली मचाने आ रही हैं ये दो SUV गाड़ियां!

Maruti Alto

इस सूची की तीसरी कार है, मिनी हैच Alto। यहां ब्रिकी के लिए Alto का 2008 मॉडल उपलब्ध है, जिसे इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, यह कार अब तक 34,000 Km तक चल चुकी है, और पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिन से लैस है। बता दें, इस कार की कीमत 1.4 लाख रुपये तय की गई है। मारुति की ये तीनों ही कार सालों से ग्राहकों के बीच पसंदीदा है, और यही कारण है, इनकी यूज्ड कार सेगमेंट में भी काफी डिमांड है।

नोट : यहां दी गई जानकारी कार एंड बाइक वेबसाइट के अनुसार है, वहीं अगर आप इनके अलावा कोई अन्य कार को खरीदने का सोच रहे हैं, तो वेबसाइट पर जानकर चेक कर सकते हैं, ध्यान दें, कि किसी भी डील के लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसके साथ ही इन कारों पर आपको आरसी ट्रांसफर के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं अगर चुनी हुई कार पसंद नहीं आती है, तो बुकिंग माउंट भी एक सीमित समय के लिए वापस करने का प्रवाधान है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top