ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki Top 3 best-selling cars in india with 34km mileage | 34km की माइलेज के साथ भारत में धड़ल्ले से बिक रही हैं Maruti की ये 3 किफायती कारें, जान लीजिये कीमत

open-button


मारुति सुजुकी WagonR

जून, 2022 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की लोकप्रिय कार WagonR की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हुई। कंपनी ने पिछले महीने 19,190 वैगन-आर को बेचा, हालांकि यह पिछले साल जून महीने में कंपनी ने इसकी 19,447 यूनिट्स की बिक्री की थी जोकि इस बार थोड़ी कम है। पेट्रोल इंजन के अलावा यह CNG में भी मौजूद है। इसमें 1.0L और 1.2L के दो पेट्रोल इंजन मौजूद हैं। पेट्रोल मोड पर यह 25.17 kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर यह 34.04 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

best_selling_cars.jpg


मारुति सुजुकी Swift

जून महीने में मारुति की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी स्विफ्ट (Swift) है। पिछले महीने इसकी 16,213 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17,727 यूनिट्स का रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार 9% की गिरावट देखने को मिली। लेकिन फिर भी स्विफ्ट ने दूसरी रैंक हासिल की। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका इंजन न सिर्फ दमदार है बल्कि माइलेज के लिहाज से भी बेस्ट है। एक लीटर में यह कार करीब 24km की माइलेज दे देती है।


मारुति सुजुकी New Baleno

तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो रही है जिसकी पिछले महीने 16,103 यूनिट्स इ बिक्री हुई है, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 14,701 गाड़ियों की बिक्री का रहा था। बलेनो अपने प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई 20 से है। बलेनो की एक्स-शो रूम किमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह कार करीब 23 km की माइलेज दे देती है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top