बढ़ती कीमतों के दबाव को कम करने के लिए कंपनी ग्राहकों को कई अच्छे ऑफर्स भी देती है जोकि थोड़ी राहत भी देते हैं। बिक्री की बात करें तो पिछले महीने (नवंबर 2022) में कंपनी ने 132,395 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 109,726 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने Alto और S-Presso की 18,251 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीत साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17,473 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।
यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 423km की रेंज वाली Mercedes Benz EQB भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत
इसके अलावा कंपनी ने Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, Tour S, WagonR की पिछले महीने 72,844 यूनिट्स की बिक्री जबकि बीते साल यह आंकड़ा 57,019 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। इसके अलावा कंपनी ने Ciaz की पिछले महीने 1,554 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल यह आंकड़ा 1,089 यूनिट्स की बिक्री का रहा है। यूटिलिटी सेगमेंट में Brezza, Ertiga, S-Cross, XL6 और Grand Vitara ने कमाल कर दिया है। पिछले महीने इन गाड़ियों की 32,563 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 24,574 यूनिट्स की बिक्री का रहा है।
